पैरिस
सिंधु पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहीं। ओलिंपिक सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी ने क्वॉर्टरफाइनल में दुनिया में 10वें नंबर की युफेई की चुनौती महज 41 मिनट में 21-14 21-14 से समाप्त कर दी। इस जीत से सिंधु का इस चीन की खिलाडी पर जीत का रेकॉर्ड 3-2 हो गया है, उन्हें पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन के शुरुआती दौर में युफेई से हार मिली थी।
सिंधु आज अपनी शानदार लय में दिखी, उन्होंने कोर्ट का पूरा इस्तेमाल कर अपनी प्रतिद्वंद्वी को पस्त किया और आसानी से जीत दर्ज की। युफेई हालांकि अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर सकीं और उन्हें कई अनफोर्स्ड गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। अब सिंधु का सामना कोरिया की तीसरी वरीय सुंग जि हुन और जापान की पांचवीं वरीय अकाने यामागुची के बीच शनिवार को होने वाले क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा।