फोरलेन सड़क पर गढे दे रहे हैं दुर्घटनाओं को न्योता।

भवाना से पुंग तक सड़क गढो में तबदील।

सुन्दरनगर।रोशन लाल शर्मा
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :हाल ही में निर्मित फोरलेन सड़क अनुभाग भवाना से पुंग(सुंदरनगर) की हालत रोज पर रोज बदतर होती जा रही है।सड़क गढों में तबदिल हो चुकी है और कई जगह सड़क में जबरदस्त  सेटलमेंट हुई है।जहां जहां सेटलमेंट हुई है वहां कोई भी  साइन बोर्ड व सिग्नल सड़क पर विराजमान नही है । रात को  कोई भी गाड़ी अनजान गढ़ों में  उछाल ले कर दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकती है।लोगों की जमीनों के आगे दिए गए डंगे बुरी तरह से दरक गए हैं और कभी भी गिरकर सड़क को अवरुद्ध कर सकते हैं। सही माप दंड से व आवश्यक्ता अनुसार  डंगो को डिज़ाइन न करने से यह स्थिति आई है। इसके फल  स्वरूप लोगों की जमीनों में भारी संखलन हुआ है औए लोग इसकी एब्ज में  जमीन का मोआब्जा मांग रहे हैं।क्योंकि उन्हें जमीन को प्रोटेक्ट करने के  लिए मुआबजे के कई गुना अब व्यय करने पड़ेंगे। काम कर रही फर्म द्वारा कार्य छोड़ के चले जाने से सड़क का निर्माण अवरुद्ध हो गया है और इसे दोबारा शुरू करने में समय लगेगा। लोगों को  मरीज चण्डीगढ़ आदि शिफ्ट करने में बहुत मुशिकल आ रही है। स्वारघाट से आगे केन्चिमोड से गड़ामोड़ तक जो फोरलेन सड़क के लिए जो आधा परिद्धा निर्माण हुआ है उसमें तो गढों की भरमार है और गाड़ियां हचकोले मारती निकलती है ।एम्बुलेंस जिसमे मरीज स्वार हो इस सड़क से निकालना खतरे से खाली नही है। 2019 में लोकसभा चुनाव निर्धारित हैं और अगर केंद्र सरकार ने  इससे पहले सड़क की व्यवस्था ठीक नही की तो उनको लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.