जगह जगह से सड़क का बैठना और डंगे ढहना उठा रहे गुणबत्ता पर स्वाल।
सुंदर नगर।रोशन लाल शर्मा
(एनएल एन मीडिया।न्यूज़ लाइव नाउ):
जब से फोरलेंन सड़क का निर्माण शुरू हुआ है तब से उसमे हो रहे कार्य सवालों के घेरे में हैं।जगह जगह से सड़क का ढह जाना और डंगे लुढ़क जाने से कार्य की गुणबत्ता पर स्वाल खड़े हो रहे हैं जिनका आधिकारिक तौर कोई जबाब नही मिल रहा है।आजतक न जाने भवाना से सुंदर नगर के बीच कितनी ही दुर्घटनाएं खराब सड़क खराब होने के कारण हुई और लोगों की जाने भी गई।क्यों सड़क बैठी और किस लिहाज से डंगे ढहे शायद इस बारे स्पस्टीकरण एनएचआई से आज तक नही दे सकी । किरतपुर से लेकर ड्डडोर तक फोरलेन सड़क पर ठेकेदार के कार्य छोड़ जाने से कार्य ठप है और दोबारा टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने में भी काफी बिलम्ब हुआ है क्योंकि जमीनी स्तर पर अभी तक कार्य दोबारा शुरू करने की कोई भी हरकत नही देखी गई है।हालांकि नौलखा से ड्डडोर तक जो सड़क की हालत बिगड़ी हुई थी उसमे बेशक प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशो के मध्य नजर सुधार हुआ है।पर्यटकों के इजाफे से ट्रेफिक बढ़ी है और खराब सड़क के कारण सड़क पर दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना हुआ है ।पर्यटकों की आवाजाही सडकों की हालत पर निर्भर करती है और चण्डीगढ़ देहली से यही एक सड़क है जो सड़क मार्ग से पर्यटक स्थलोँ तक पंहुचती है। अगर सड़कों की हालात सही न हो तो टूरिज्म की लिहाज से हिमाचल विकसित नही हो पायेगा ।