फेसबुक पर टीचर की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल

ये तस्वीरें काफी आपत्तिजनक हैं जिस कारण इन स्टूडेंट्स के अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

फेसबुक पर एक टीचर की अपनी स्टूडेंट्स के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें काफी आपत्तिजनक हैं जिस कारण इन स्टूडेंट्स के अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बावजूद पुलिस ने अभी आरोपी शिक्षक को हिरासत में नहीं लिया है।

मामला असम राज्य के हैलाकांडी जिले के काटलीचेरा कस्बे का है। एक स्थानीय चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक यहां फैजुद्दीन लश्कर नामक टीचर ने अपने स्कूल की छात्राओं के साथ बाकायदा फोटोशूट कराया है। इन तस्वीरों में आरोपी शिक्षक छात्राओं को अश्लील तरीके से छूते हुए और उनको अपनी बांहों में भरे हुए दिख रहा है।

इस फोटोशूट के बाद इस शिक्षक ने इन तस्वीरों को फेसबुक पर शेयर भी किया जिसके बाद से ही छात्राओं के अभिभावकों में काफी गुस्सा है। अभिभावकों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करके छोड़ दिया। इस कारण लोग थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोनिरुल इस्लाम पर उक्त शिक्षक को बचाने का आरोप लगा रहे हैं। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि शिक्षक ने क्या कहकर छात्राओं को इस फोटोशूट के लिए तैयार किया था।

अगर टीचर ऐसी हरकत अपने स्टूडेंट के साथ करने लगे तो ये बहुत ही शर्म की बात हैं , जो टीचर बच्चों के भविष्य सवारते  हैं वही उनकी  मासूम जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने लगे, तो क्या होगा बच्चों के भविष्य का.

Leave A Reply

Your email address will not be published.