फिलीपींस की कैट्रिओना ग्रे बनी मिस यूनिवर्स 2018
फिलीपींस की कैट्रिओना ग्रे ने सोमवार को यहां मिस यूनिवर्स 2018 खिताब अपने नाम कर लिया।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : फिलीपींस की कैट्रिओना ग्रे ने सोमवार को यहां मिस यूनिवर्स 2018 खिताब अपने नाम कर लिया। लाल रंग का गाउन पहने ग्रे को पिछले साल की मिस यूनिवर्स डेमी ले नील-पीटर्स ने ताज पहनाया। बैंकॉक में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 93 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। दक्षिण अफ्रीका की तमारीन ग्रीन दूसरे और वेनेजुएला की स्टेफनी गुतीरेज तीसरे स्थान पर रहीं। भारत की नेहा चूड़ास्मा शीर्ष बीस प्रतिभागियों में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं। सशक्त महिलाएं थीम पर आयोजित इस वर्ष की प्रतियोगिता की जज सात महिलाएं थीं। इनमें पूर्व मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स, फैशन डिजाइनर और उद्यमी शामिल थीं।अमेरिका के बोस्टन स्थित बर्कले कॉलेज ऑफ म्यूजिक से पढ़ीं गायिका और मॉडल ग्रे मिस यूनिवर्स बनने वाली फिलीपींस की चौथी महिला हैं। मिस यूनिवर्स का ताज पहनने के बाद बेहद उत्साहित ग्रे ने कहा, ‘जब मैं 13 साल की थी तब मेरी मां ने मुझसे कहा था कि वह मुझे लाल रंग की ड्रेस में मिस यूनिवर्स का ताज पहने देखना चाहती हैं।’ग्रे ने बताया कि उनका गाउन उनकी मां के मूल प्रांत एल्बाई के मायोन ज्वालामुखी से प्रेरित है। उनकी जीत पर फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘ग्रे ने दिखा दिया कि हमारे देश की महिलाएं अपनी मेहनत, लगन और जज्बे से अपना हर सपना पूरा कर सकती हैं।’स्पेन की एंजेला पोंस मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला बन गई हैं। एक वीडियो में पोंस ने कहा, ‘मुझे खिताब नहीं जीत पाने का कोई मलाल नहीं है। इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनना ही मेरी सफलता है।’