फिर सस्ती हुई पेट्रोल-डीजल की क़ीमतें

पेट्रोल की कीमतें 23 से 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 27 से 29 पैसे प्रति लीटर तक कम हुईं हैं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): सोमवार के कारोबार में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज लगातार पांचवें दिन ईंधन की कीमतें कम हुईं हैं। आज के संशोधन के बाद पेट्रोल की कीमतें 23 से 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 27 से 29 पैसे प्रति लीटर तक कम हुईं हैं। यह संशोधन देश से सभी प्रमुख नगरों में हुआ है। सोमवार को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.90 रुपये हो गई है। इसमें 23 पैसे की कमी आई है, रविवार को मुंबई में पेट्रोल 76.13 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा था। अगर डीजल की बात करें तो मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 67.81 रुपये हो गई है जो कि पहले 68.10 रुपये प्रति लीटर थी। यह जानकारी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के जरिए सामने आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.31 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है जबकि रविवार को इसके दाम 70.55 रुपये रहे थे। वहीं राजधानी में डीजल 27 पैसे कम होकर 64.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में सोमवार को पेट्रोल 72.37 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि यहां डीजल की कीमत 27 पैसे कम होकर 66.55 रुपये हो गई है। ठीक इसी तरह चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 72.92 रुपये और 68.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इन दोनों में क्रमश: 26 पैसे और 29 पैसों की गिरावट आई है। नोएडा की बात करें तो यहां पर आज पेट्रोल 70.15 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है जबकि रविवार को इसकी कीमत 70.23 रुपये रही थी। वहीं यहां पर डीजल की कीमत 64.08 रुपये हो गई है जबकि रविवार को इसके दाम 64.20 रुपये प्रति लीटर थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.