प्रियंका निक वेडिंग : मेहंदी के बाद टीम ब्राइड और ग्रूम ने खेला था क्रिकेट मैच !
प्रियंका चोपड़ा की मेहंदी और संगीत सेरेमनी के बाद टीम ब्राइड और टीम ग्रूम के बीच फ्रैंडली क्रिकेट मैच खेला गया
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : प्रियंका चोपड़ा की मेहंदी और संगीत सेरेमनी के बाद टीम ब्राइड और टीम ग्रूम के बीच फ्रैंडली क्रिकेट मैच खेला गया। प्रियंका ने रविवार को इस मैच के कुछ मोमेंट्स इंस्टाग्राम पर शेयर किए। जिसमें निक प्रियंका को गोद में उठाकर फोटो सेशन करवाते दिख रहे हैं।
प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें निक टीम ग्रूम की टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं। प्रियंका ने इस वीडियो पर कैप्शन लिखा है – इट्स अ सिक्स। मैच के बाद हुए फाेटो सेशन में प्रियंका उसी यलो फ्लोरल लहंगे में नजर आईं जो उन्होंने मेहंदी सेरेमनी में पहना था। प्रियंका ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में अबू जानी-संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ फ्लोरल विंटेज आउटफिट पहना था। जिसकी रूबी से बनी हेयरलूम ज्वैलरी अबूजानी के लिए साबू ने क्रिएट की थी। रविवार को प्रियंका हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे। शादी की सारी रस्में बेंगलुरु से आए 11 पंडित पूरी करवाएंगे। हिंदू रीति-रिवाज से होने वाली शादी में प्रियंका-निक डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए आउटफिट में नजर आएंगे। पीसी आउटफिट के साथ रेड कलर की कुंदन ज्वैलरी कैरी करेंगी।