प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जाकिर नाइक के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल

डी अभी तक अवैध तरीके से की कमाई से देश-विदेश में बनाई गई 193 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का पता लगाने में सफल रही है, इनमें से 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : धार्मिक कट्टरता फैलाने के आरोपी विवादित उपदेशक जाकिर नाईक के खिलाफ मनी लांड्रिंग का शिकंजा और ज्यादा कस गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग के आरोप में जाकिर नाइक के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। ईडी अभी तक अवैध तरीके से की कमाई से देश-विदेश में बनाई गई 193 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का पता लगाने में सफल रही है, इनमें से 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।ईडी एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मनी लांड्रिंग के आरोप में जाकिर नाईक के खिलाफ पहली बार मुंबई की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया है। आरोपपत्र में सबूतों को साथ बताया गया है कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने की आड़ में जाकिर नाईक किस तरह करोड़ों रुपये की मनी लांड्रिंग कर रहा था। इसके लिए जाकिर नाईक ने भारत, दुबई और ब्रिटेन समेत कई देशों में दर्जनों कंपनियां बना रखी थी। सीधे कर पकड़े जाने के डर से वह इन कंपनियों में अपने करीबियों और रिश्तेदारों को निदेशक बना रखा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.