प्रदूषण फैले रहे बेलगाम उद्योगों की मार अब फायर विभाग पर
नियमों को ताक पर रखकर फेंके गए कूड़े की आग को बुझाने में लगे 3 घंटे
प्रदूषण फैले रहे बेलगाम उद्योगों की मार अब फायर विभाग पर
– नियमों को ताक पर रखकर फेंके गए कूड़े की आग को बुझाने में लगे 3 घंटे
– काठा के नैना अर्पाटमेंट के समीप खुले में फेंका गया है हजारों टन कचरा
न्यूज लाईव नाऊ : बीबीएन (ओम शर्मा): बीबीएन की जमीन, हवा और पानी में जहर घोलने वाले बेलगाम उद्योगों की लापरवाही की खामियाजा अब दमकल विभाग बद्दी को भुगतना पड़ रहा है। यहां के उद्योगों ने प्रदूषण मानकों को जूती की नोक पर रखते हुए काठा स्थित नैना अपार्टमेंट के समीप खुली जगह में हजारों टन कचरा ठिकाने लगाया हुआ है। गहरी खाई में ठिकाने लगाए गए इस औद्योगिक कूड़े कचरे का खुलासा उस समय हुआ जब कूड़े में अचानक आग लग गई। खाई में आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग बद्दी को दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कूड़े में लगी आग पर काबू पाया। आलम यह है कि अभी भी कूड़ा कर्कट सुलग रहा है जिसमें दोबारा आग लगने का खतरा है।
फॉयर ऑफिसर देवेंद्र झौटा ने बताया कि सुबह 10.15 पर दमकल विभाग को सूचना मिली कि काठा में आग लगी है। जब दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि गहरे खाई में हजारों टन कचरा खुले में फेंका गया था जिसमें भीषण आग लगी थी। दमकल विभाग ने टीम ने दो फॉयर टैंडरों की मदद से 3 घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया। फॉयर ऑफिसर ने बताया कि इंडस्ट्रियल बेस्ट, प्लास्टिक और अन्य फार्मा सामग्री होने के चलते अभी तभी आग पूरी तरह
से शांत नहीं हुई है और कूड़ा कर्कट सुलग रहा है जिसमें दोबारा आग लगने का खतरा है। दमकल टीम ने बताया कि आग बुझाते समय टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, इंडस्ट्रिन बेस्ट होने के कारण जहरीले धूंए ने विभाग कर्मचारियों को बुरा हाल कर दिया। हैरानी तो इस बात की है कि उद्योगों ने नियमों, कानूनों और लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हुए हजारों टन कचरा खाई नुमा गड्डे में ठिकाने लगाया हुआ है। स्थानीय लोगां का कहना है कि रात के अंधेरे में टै्रक्टर व डंपरों के माध्यम से यहां पर कूड़ा कर्कट ठिकाने लगाया जा रहा है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन व संबंधित विभागों से मांग उठाई है कि इन बेलगाम उद्योगों पर नुकेल कसी जाए जो कि पर्यावरण से खिलवाड़ कर रहे हैं। उधर प्रदूषण विभाग के एक्सईएन अविनाश शारदा का कहना है कि विभाग इस मामले की गहनता से जांच करेगा।