पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी।
बता दें की देश में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):बता दें की देश में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने आज गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 17 पैसे तो डीजल के दाम में 19 पैसे की बढ़ोतरी की। दिल्ली का भाव देखें तो गुरुवार को पेट्रोल 82.66 रुपये पर तो डीजल 72.84 रुपये प्रति लीटर पर चला गया।इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 82.66 रुपये, 84.19 रुपये, 89.33 रुपये और 85.60 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 72.84 रुपये, 76.41 रुपये, 79.22 रुपये और 78.06 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
सरकार द्वारा संचालित तेल मार्केटिंग कंपनियां – इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे से कीमतों में किसी भी बदलाव को लागू करती हैं। पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं।