पेंशन सिस्टम मामले में हम चीन जापान से अच्छे, 30 देशों के इंडेक्स में भारत 28वें नंबर पर

नई दिल्ली.मेलबर्न मर्सर ग्लोबल पेंशन इंडेक्स के 30 देशों में भारत को 28वें नंबर पर रखा गया है। पिछले साल भारत को इंडेक्स में 43.4 प्वाइंट मिले थे, इस बार 44.9 मिले हैं। 2016 में 27 देशों के इंडेक्स में भारत 24वें नंबर पर था। डेनमार्क 78.9 प्वाइंट के साथ लगातार छठे साल टॉप पर रहा। मर्सर के इंडेक्स का यह नौवां साल है। इसमें दुनिया की 60% आबादी वाले देशों को शामिल किया गया है।

– मर्सर ने भारत के पेंशन सिस्टम को जर्मनी, फ्रांस और जापान जैसे डेवलप देशों से बेहतर बताया है। सस्टेनेबल पेंशन के मामले में भारत पोलैंड, इटली, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, चीन और अर्जेंटीना से भी आगे है। सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में भारत को पिछले साल 40.9 के मुकाबले इस बार 43.8 प्वाइंट मिले हैं।
– पेंशन इंडेक्स में 2015 में भारत के प्वाइंट कम हुए थे। उसके बाद लगातार दो साल इसमें सुधार हुआ है। हालांकि ओवरऑल रैंकिंग में खास सुधार नहीं है। 2013 में 43.3, 2014 में 43.5, 2015 में 40.3, 2016 में 43.4 और इस बार 44.9 प्वाइंट मिले।
रिपोर्ट में भारत को दी गई 5 सलाह
– गरीब तबके के बुजुर्गों को न्यूनतम पेंशन की व्यवस्था की जाए।
– असंगठित क्षेत्र के कामगारों की पेंशन कवरेज बढ़ाई जाए।
– प्राइवेट पेंशन सिस्टम के लिए रेगुलेटरी नियमों में सुधार हो।
– लोगों की औसत उम्र बढ़ रही है, इसलिए पेंशन की उम्र भी बढ़े।
– कई पेंशन स्कीमों में कंट्रीब्यूशन का लेवल बढ़ाया जाए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.