पूर्व सीपीएस सोहन लाल ने कार्यकर्ताओं सहित सुन्दरनगर के विश्राम गृह में किया पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का स्वागत।

सुन्दरनगर।रोशन लाल शर्मा
एन एल एन मीडिया।न्यूज लाइव नाउ:
आज दोपहर बाद सुंदर नगर के विश्राम गृह में शिमला वापसी के दौरान पूर्व सीपीएस ठाकुर सोहन लाल ने कार्यकर्ताओं सहित पूर्व मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह का स्वागत किया ।इस दौरान कई गणमान्य लोग शामिल रहे जिनमे पूर्व मुख्य मन्त्री के ओएसडी अमित पॉल,पुष्प राज ,हरेंद्र सेन ,तरुण पाठक,चंद्रशेखर,चेत राम ,केशव नायक,सुरेंदर कुमार ,नीरज भट्ट,दलीप,करतार जम्बाल पंडित हुश्न लाल ,आदि शामिल रहे।देखने वाली बात यह है कि वीरभद्र सिंह की ालोकप्रियता लोगों में आज भी उतनी ही है जैसे हुआ करती थी। जहां तक लोकसभा चुनाव लड़ने की बात है पूर्व मुख्य मन्त्री द्वारा खुद के लिए कोई स्पस्ट बात नही कही । जबकि मौजूद लोगों ने उन्हें चुनाव लड़ने का आग्रह किया ।वीरभद्र सिंह का हालांकि यह निजी दौरा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.