(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी राजनीति में अब काफी शक्तिशाली व्यक्तित्व बन रहे हैं। ट्रंप की सहयोगी एलिस स्टेफनिक को पूर्व राष्ट्रपति के समक्थन के साथ आसानी से हाउस रिपब्लिकन कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता के लिए चुना गया। वह अब सदन में तीसरे नंबर की रिपब्लिकर होंगी। एसिल ने लिज शेनी की जगह ली है जो उन 10 रिपब्लिकन में शामिल थीं जिन्होंने जनवरी में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के समर्थन में मोट दिया था।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘एसिल स्टेफनिक को उनकी बड़ी जीत के लिए बधाई।’ ट्रंप पहले भी एलिस को समर्थन देते रहे हैं और यह गुरुवार को यह बात दोहराने के साथ उन्होंने एलिस के प्रतिद्वंद्वी चिप रॉय पर निशाना साधा। बता दें कि व्हाइट हाउस से जाने के बाद से ही ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी में अपना प्रभुत्व बढ़ाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। डोनाल्ड ट्रम्प हारने के बाद भी अमेरिकी राजनीति का गहरा ध्रुवीकरण करने में कामयाब रहे हैं।