पुलिस का खुलासा; युवक ने रचा था ड्रामा, अपने ही परिवार से मांग रहा था फिरौती

फिरौती मांगने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया

 

(एन एल एन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ):बीबीएन— बद्दी से हमीरपुर के युवक रजनीकांत के अपहरण और बदले में फिरौती मांगने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस पड़ताल में खुलासा हुआ है कि रजनीकांत ने अपने परिजनों से पैसे ऐंठने के लिए अपने अपहरण का झूठा ड्रामा रचा था। पुलिस ने रजनीकांत को हरियाणा के बलदेव नगर से पकड़ा है। डीएसपी बद्दी ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता लगाया कि वह अपहरण की कथित घटना के दिन बद्दी में नहीं, बल्कि जीरकपुर में था। जब जीरकपुर में पड़ताल की गई तो एक लॉटरी की दुकान के पास युवक की सीसीटीवी फुटेज में झलक दिखी। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने खुद का अपहरण करवा अपने ही घर वालों से पैसे ऐंठने के लिए यह सारा ड्रामा रचा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.