पीलीभीत:फैसल मलिक
सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भले ही भ्रष्टाचार को मिटाने के लिये दिन रात एक किये हुये लेकिन उनके ही अधिकारी उनकी योजनाओं को पतीला लगाते नज़र आ रहे है। आज हम आपको दिखाते है जिला अस्पताल पीलीभीत का हाल। जहां दवा देने के नाम पर मरीजों से पैसे की मांग रखी जाती है। देखिए कैसे यह मैडम दो सौ रुपए से लेकर पांच सौ रुपए की रिश्वत मांग रही है। ये एक विडिओ मात्र बानगी है। जिला अस्पताल में मरीजों और उनके तीमारदारों से कदम कदम पर पैसे की मांग की जाती है। पैसा दिया तो सब ठीक, नहीं दिया तो ये लोग मरीज की तरफ देखते भी नही हैं। चाहे मरीज़ की हालत कितनी ही गंभीर क्यों न हो? वहीं जब ‘न्यूज़ लाइव नाऊ’ ने जिला अस्पताल के सीएमएस आर.के.शर्मा से इस मामले पर बात की, तो वो विडिओ की जांच कर दोषी के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की बात कह रहें है।
आप इस विडिओ में खुद देखें क्या है पूरा मामला।