पीएचसी ब्लग का नही बन सका भवन प्राइवेट मकान में चल रही पीएचसी तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर ने चुनाव पूर्व किया था शिलान्यास।
सुंदरनगर।रोशन लाल शर्मा
(एनएलएन मीडिया।न्यूज लाइव नाउ):
सुंदरनगर चुनाव क्षेत्र में स्थित पीएचसी ब्लग को अभी तक निजी भवन में चलाया जा रहा है जबकि एक वर्ष पूर्व भवन का शिलान्यास तत्कालीन स्वास्थ्य मन्त्री ठाकुर कॉल सिंह द्वारा 28 जून 2017 किया गया था।पीएचसी ब्लग को बने हुए तकरीबन 4 वर्ष हो गए परन्तु भवन का शिलान्यास होने के वावजूद भी कार्य शुरू नही हो सका ।मिली जानकारी के अनुसार जो स्थान पीएचसी भवन के लिए प्रस्तावित है वह बन विभाग के अंतर्गत आता है और इसके लिए अभी तक अनुमति मिलनी शेष है। पिछले कल तक इस भवन का निर्माण लोकनिर्माण विभाग के करसोग मंडल के अंतर्गत था परन्तु अब इस क्षेत्र के कार्य लोकनिर्माण विभाग का उपमंडल निहारी में खुल जाने से सुन्दरनगर मंडल के अधीन आ गया है। करसोग लोक निर्माण विभाग के मंडल से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष इस भवन के निर्माण के लिए 7 लाख 70 हजार का बजट उपलब्ध है।भवन बजट में पड़ने के बाद इसमे हर वर्ष बजट आता है और लोक निर्माण विभाग के मंडल करसोग में उपलब्ध सारा पैसा अब लोक निर्माण विभाग के सुंदर नगर मंडल को स्थान्तरित होगा। परन्तु जब तक जमीन की अनुमति नही मिलती निर्माण की सारी औपचारिकताएं रुकी पड़ी है।स्थानीय लोगों द्वारा सुंदर नगर के विधायक् राकेश जम्बाल से आग्रह किया है कि वह लोकनिर्माण विभाग पर दवाव बनाये ताकि बन अनुमति के लिए विभाग सक्रिय भूमिका निभाए ताकि पीएचसी भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।