पिछले 8 महीने में स्वाइन फ्लू की वजह से 1,094 लोगों की मौत

नई दिल्ली
इस साल देश में स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा 1 हजार को पार कर चुका है। अब तक कुल 1,094 लोगों की मौत की सूचना है। पिछले 3 सप्ताह में ही इस वायरस के संक्रमण में आकर 342 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वाइन फ्लू का ताजा आंकड़ा जारी किया। इसमें बताया गया है कि गुजरात और महाराष्ट्र बुरी तरह से स्वाइन फ्लू से प्रभावित हैं। गुजरात में 437 और महाराष्ट्र में 269 लोगों की स्वाइन फ्लू की वजह से मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान, केरल और दिल्ली में भी स्वाइन फ्लू की वजह से लोगों की मौतें हुईं है। NCDC के निदेशक डॉ. एसी धारीवाल ने बताया कि इस बार का संक्रमण पिछले साल से अलग है। इस बार H1N1 वायरस मिशिगन स्ट्रेन का है जबकि यह पहले कैलिफोर्निया स्ट्रेन का था। डॉ. धारीवाल के मुताबिक यह स्ट्रेन ज्यादा मौतों का कारण हो सकता है।

स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक जगदीश प्रसाद ने बताया कि मध्य आयु के लोग और अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग स्वाइन फ्लू के चपेट में जल्दी आते हैं। इसलिए उन्हें ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। सरकार के आंकड़े बताते हैं कि सितंबर और अक्टूबर महीने में स्वाइन फ्लू की वजह से ज्यादा मौतें होती हैं। सरकार का आंकड़ा कहता है कि दिल्ली में वायरस से प्रभावित होने की वजह से 5 लोगों की मौत हुई। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस बात की पड़ताल की तो पाया कि टॉप 5 अस्पताल में वायरस की वजह से 40 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.