‘पिंपल्स’ की समस्या से ऐसे पाए निदान।

यूं तो छोटे मोटे पिंपल्स की समस्या आम होती है मगर जो लोग एक्ने के शिकार होते हैं उनके चेहरे पर लाल रंग के दाने जैसे हो जाते हैं जिन्हें कील कहते हैं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): यूं तो छोटे मोटे पिंपल्स की समस्या आम होती है मगर  जो लोग एक्ने के शिकार होते हैं उनके चेहरे पर लाल रंग के दाने जैसे हो जाते हैं जिन्हें कील कहते हैं। इन्हें दबाने पर सफेद रंग का पदार्थ निकलता है। वैसे इन्हें बिलकुल भी दबाना या फिर छेड़ना नहीं चाहिए, ऐसा करने से कील की जगह पर गहरे और स्थाई दाग़ रह जाते हैं, साथ ही इंफेक्शन फैल भी जाता है।ख़ैर, ये ज़िद्दी पिंपल एक बार आपकी ज़िंदगी में आ जाए, तो जाने का नाम नहीं लेते। मूड उस वक्त ख़राब हो जाता है जब ये किसी खास मौके के कुछ वक्त पहले आ धमकते हैं, लेकिन इस परेशानी को ख़त्म करने के लिए गुस्से में आकर इसे फोड़ने की ग़लती बिल्कुल ना करें।अगर आप इसे आसानी से ख़त्म करना चाहती हैं, तो हम आज आपको बताने जा रहे हैं ऐसे घरेलू उपाय जिनकी मदद कुछ घंटों में ही आपकी समस्या काफी कम हो जाएगी।

कई बार पिंपल आने से पहले उस जगह पर दर्द होना शुरू हो जाता है और आप उस दर्द को अच्छी तरह पहचानती होंगी। जैसे ही आपको पिंपल से पहले वाला दर्द हो या हल्का पिंपल नज़र आए सबसे पहले टी-ट्री ऑयल और एलो वेरा जेल मिलाकर इसे प्रभावित हिस्से पर लगा लें। दोनों में एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज़ होती हैं। एंटी पिंपल फेसवॉश से चेहरा धोने के बाद इसका इस्तेमाल करें। अगर अचानक कहीं आपको जाना पड़े, तो इसे छिपाने के लिए आप कंसीलर लगा सकती हैं। कंसीलर पिंपल पर लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। इससे पिंपल छिप जाएगा और इससे होने वाली रेडनेस भी नज़र नहीं आएगी।रात में सोने से पहले चेहरे को धोएं और इस पर सफेद टूथपेस्ट लगा लें। ध्यान रखें हमेशा पिंपल के लिए व्हाइट टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करें। सुबह उठकर इसे धो लें।तेल, मसालेदार खाना और दूध वाली चीज़ों से दूर रहें। खासतौर पर जंक फूड न खाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.