पान मसाले के ब्रांड राजश्री और केसर में मिला कैंसर वाला रसायन !, अब बिक्री पर लग गई है रोक

इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने निर्माताओं को पत्र लिखकर इनकी बिक्री पर रोक लगा दी है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पान मसाले के दो नामी ब्रांड- राजश्री और केसर के नमूनों की जांच में गैम्बियर मिलाने की पुष्टि हुई है। इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने निर्माताओं को पत्र लिखकर इनकी बिक्री पर रोक लगा दी है। इनके निर्माताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

 Chemical cancer found in Rajshri

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी बीके शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि कुछ दिन पहले दोनों के नमूने लखनऊ की लैब में टेस्ट किए गए थे। जिसमें गैम्बियर मिला, इसका इस्तेमाल चमड़ा रंगने में हाेता है। इसके सेवन से गुर्दे-लिवर खराब व कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.