पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक भारतीय जवान शहीद ।

बता दें कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले में आज (शनिवार) सुबह एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है ।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : बता दें कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले में आज (शनिवार) सुबह  एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। इस दौरान पाकिस्तानी सेना की तरफ से भारी गोलाबारी और मोर्टार शेलिंग की गई। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं, भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि सुबह 6.30 बजे से पाक की ओर से राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारी शेलिंग जारी है। इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है। इस दौरान भारी शेलिंग और गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। सेना प्रवक्ता ने बताया कि घायल जवान संदीप थापा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान वह वीरगति को प्राप्त हुए। शहीद संदीप थापा देहरादून के रहने वाले थे। रविवार को सैन्य सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचाया जाएगा। शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे पाकिस्तान की ओर से नौशेरा सेक्टर मैं मौजूद सेना की चौकियों को निशाना बनाया गया। आपको बता दें कि लगातार पाकिस्तान आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए सीमा पर फायरिंग कर रहा है। साथ ही आतंकियों को कवर फायर दे रहा है। वहीं, गुरुवार सुबह सात बजे जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा था तो पाकिस्तान ने अचानक सेना की चौकियों को निशाना बनाते हुए बडे़ हथियारों से भारी गोलाबारी शुरू कर दी। जिले के मेंढर सब डिवीजन के कृष्णा घाटी सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए सीमा पर बसे गांवों पर भी गोले दागे गए। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। सेना ने मोर्चा संभालते हुए नापाक हरकत का जवाब देना शुरू कर दिया। इस दौरान पीओके के बट्टल में पाकिस्तानी सेना के करीब एक दर्जन जवान मारे गए थे। इसके बाद सीमापार से गोलाबारी बंद कर दी गई। सूत्रों का कहना है कि पाक अधिकृत बट्टल में 12 से अधिक जवान मारे गए। इस घटना के बाद आईबी और एलओसी पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीमापार से होने वाली हर गतिविधि का भारतीय सेना मुहतोड़ जवाब दे रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.