पाक की एक और नापाक हरक़त ,भारतीय सेना ने दिया मुँहतोड़ जवाब।

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है जम्मू के पुंछ जिले के में गोलाबारी करने पर पाकिस्तानी सेना को अपने 4 सैनिक गवाने पड़े है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है जम्मू के पुंछ जिले के में गोलाबारी करने पर पाकिस्तानी सेना को अपने 4 सैनिक गवाने पड़े है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके चार सैनिक ढेर कर दिए हैं। वहीं, पांच चौकियों को भी भारी नुकसान हुआ है। इस गोलाबारी में बीएसएफ के दो जवान जख्मी हुए हैं। इसके अलावा मनकोट के रिहायशी इलाकों में गोले गिरने से आधा दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। नियंत्रण रेखा पर अशांति पैदा करने और आतंकियों की घुसपैठ कराने का मंसूबा पाले पाकिस्तानी सेना मनकोट सेक्टर में आए दिन गोलाबारी कर रही है। शुक्रवार-शनिवार की रात दो बजे से ही उसने इसी साजिश के तहत संघर्ष विराम का उल्लंघन करना शुरू कर दिया। उसने सेना की चौकियों और फिर गांवों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे। मोर्टार मकानों छतों और गलियों में भी गिरे। इससे छह से सात मकानों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, शनिवार देर रात को भी पुंछ जिले के ही मेंढर, खड़ी व करमाड़ा सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी। इसी दौरान मनकोट सेक्टर में तैनात बीएसएफ के दो कांस्टेबल सीएच मनोहर और रियाज अहमद घायल हो गए। दोनों को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इसके बाद भारतीय सेना आक्रामक तरीके से जवाब दिया। इस कार्रवाई में पाक सेना की करीब पांच चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसी दौरान उसके तीन से चार सैनिक ढेर हो गए। इसके बावजूद पाकिस्तानी सेना गोलाबारी जारी रखे हुए है। भारतीय जवान जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं।

पाकिस्तानी रेंजरों ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में शुक्रवार की रात को भी गोलाबारी की थी। गोलाबारी शनिवार सुबह तक जारी रही। बीएसएफ की 19 बटालियन के जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। वही बौखलाया पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने से बाज़ नहीं आ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.