पाकिस्तान: हजारों सिंधियों मार्च निकाल की अलग सिन्धु देश की मांग।

पाकिस्तान से स्वतंत्र सिंधुदेश बनाने की मांग पहली बार 1972 में सिंधी नेता जीएम सईद ने उठाई थी।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पाकिस्तान में सिन्धी समुदाय ने बड़ी मांग की है। स्वतंत्र सिंधुदेश की मांग को लेकर कराची में हजारों सिंधियों ने मार्च निकाला। अपनी मांग के समर्थन में देशभर से जुटे सिंधी नागरिकों ने कराची में गुलशन-ए-हदीद से प्रेस क्लब तक मार्च किया। हाथों में सिंधुदेश के प्रतीक लाल झंडे लिए हजारों लोगों ने स्वतंत्र देश के समर्थन में नारे लगाए।
पाकिस्तान से स्वतंत्र सिंधुदेश बनाने की मांग पहली बार 1972 में सिंधी नेता जीएम सईद ने उठाई थी। 1995 में जीएम सईद के निधन के बाद सिंधुदेश के आंदोलन को आगे भी जारी रखने के उद्देश्य से एक अलग पार्टी जय सिंध कौमी महाज (जेएसक्यूएम) का गठन किया गया। कराची में रविवार के इस मार्च का आयोजन जेएसक्यूएम पार्टी ने किया था। पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष सुनान कुरैशी और अन्य राष्ट्रीय नेताओं ने इस मौके पर जुटे लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने सिंधी भाषा और संस्कृति पर मंडरा रहे खतरे को अपनी मांगों की मुख्य वजह बताया। सिंधी समुदाय का कहना है कि सिंध अपने आप में अलग राष्ट्र है, लेकिन पाकिस्तान ने उस पर जबरन कब्जा जमा रखा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.