पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस का विमान PK-661 बुधवार को क्रैश हो गया। विमान में हादसे के वक्त 47 यात्री सवार थे। जियो न्यूज के मुताबिक विमान हवेलियां के पिपलियान में क्रैश हुआ है। पाकिस्तान मिलिटरी के मुताबिक घटनास्थल से 21 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में गायक से इस्लामिक उपदेशक बने पाकिस्तान के प्रसिद्ध गायक जुनैद जमशेद भी सवार थे।
पाक एयरलाइंस के विमान ने चितराल से शाम 3.30 बजे उड़ान भरी थी और उसे 4.40 बजे के करीब इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर लैंड होना था। लेकिन विमान एबटाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा इस दुर्घटना से पूरा देश दुखी है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक जताया।
पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस विमान के राडार से हटने से पहले विमान के पायलट ने एटीसी को ‘आपात स्थिति संबंधी सूचना’ दी थी। उन्होंने कहा, ‘इस एटीआर विमान में नौ महिलाओं और दो बच्चों समेत 42 यात्री, दो विमान परिचारिकाएं और तीन पायलट सवार थे।
पीआईए के प्रवक्ता दानियाल जिलानी ने कहा, ‘हमें बड़े दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि पीआईए के विमान पीके 661 का कुछ देर पहले चितराल से इस्लामाबाद आते समय संपर्क टूट गया। बचाव दलों को विमान की खोज में लगा दिया है। पाकिस्तान मिलिटरी के मुताबिक जिस जगह पर पाकिस्तान एयरलाइंस का विमान दुर्घटना हुआ है वहां से 21 शव बरामद कर लिए गए हैं।