पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करने वालों को नाना पाटेकर ने दिया करारा जवाब

news live now

नई दिल्ली : बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर रोक लगाए जाने के बाद अभिनेता नाना पाटेकर ने बड़ा बयान दिया है। नाना पाटेकर ने कहा है कि देश पहले आता है, बाकी सब बाद में। नाना ने मीडिया से कहा कि लोग बहुत सारी बातें करते हैं। आप उन्हें महत्व मत दो। नाना ने कहा, ‘हम कलाकार खटमल की तरह हैं, देश के असली हीरो जवान हैं।’ उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तानी कलाकारों का पक्ष ले रहे हैं उनकी कोई औकात नहीं है।

नाना पाटेकर ने सलमान खान के उस बयान पर भी तंज कसा जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों का सपोर्ट किया था। बता दें कि सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में कहा था कि वे कोई आतंकी नहीं है, वे देश में तभी आते है जब सरकार उन्हें वीजा और दस्तावेज देती है। सलमान खान के बाद महेश भट्ट ने भी पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.