पहली बार सेंसेक्स ने पार किया 38,000 का आकड़ा, निफ्टी ने भी लगाई छलांग

आइसीआइसीआइ बैंक का काउंटर 3 फीसद की बढ़त के साथ 327.75 के स्तर पर और एक्सिस बैंक 1.31 फीसद की तेजी के साथ 604.20 पर कारोबार कर रहा है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भारतीय शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी ने ऐतिहासिक उच्चतम स्तर छुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स पहली बार 38000 का आंकड़ा पार करने में सफल हुआ। कारोबार के कुछ मिनटों के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स ने 38050 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने 11493 का रिकॉर्ड हाई छुआ है।  सबसे ज्यादा खरीदारी आइसीआइसीआइ बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर्स में है। आइसीआइसीआइ बैंक का काउंटर 3 फीसद की बढ़त के साथ 327.75 के स्तर पर और एक्सिस बैंक 1.31 फीसद की तेजी के साथ 604.20 पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.39 फीसद और स्मॉलकैप में 0.55 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.16 फीसद की गिरावट के साथ 22607 के स्तर पर, चीन का शांघाई 1.78 फीसद की बढ़त के साथ 2793 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.94 फीसद की तेजी के साथ 28620 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.03 फीसद की गिरावट के साथ 2300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी शेयर बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.18 फीसद की कमजोरी के साथ 25583 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.03 फीसद की गिरावट के साथ 2857 के स्तर पर और नैस्डैक 0.06 फीसद की बढ़त के साथ 7888 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू बैंक (0.99 फीसद) शेयर्स में है। बैंक (0.41 फीसद), ऑटो (0.09 फीसद), फाइनेंसियल सर्विस (0.26 फीसद), आइटी (0.17 फीसद), मेटल (0.51 फीसद), फार्मा (0.15 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.54 फीसद) और रियल्टी (0.26 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 28 हरे, 21 गिरावट और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी सिप्ला, आइसीआइसीआइ बैंक, हिंदपेट्रो, हिंडाल्को और आइओसी के शेयर्स में है। वहीं, टाइटन, मारुति, डॉ रेड्डी, हिंदुस्तान यूनिलिवर और एनटीपीसी के शेयर्स में गिरावट है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.