पश्चिम बंगाल: खड़गपुर में आज PM मोदी की रैली

पश्चिम बंगाल 2021 विधानसभा चुनाव के लिए BJP की तैयारी जोरो पर

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):  पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को खड़गपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।  पहले मोदी ने 18 मार्च को पुरुलिया में जनसभा में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उधर, भाजपा 21 मार्च को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। बंगाल में भाजपा के चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के कोलकाता दौरे के दौरान इसे जनता के सामने पेश किया जाएगा। घोषणा पत्र के जरिए भाजपा बंगाल के किसानों, गरीबों को लुभाने की कोशिश करेगी। बंगाल में 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 2 सीटें मिली थीं। वोट शेयर 17% से ज्यादा रहा था। 2016 के विधानसभा चुनाव में वह सिर्फ 3 सीटें जीत सकी। वोट शेयर 10% रहा। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 18 सीटें जीतने में कामयाब रही और वोट शेयर 40.64% जा पहुंचा।इस बार पश्चिम बंगाल में वोटिंग 8 चरणों में होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होगी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.