कहते हैं हत्यारा कितना भी शातिर क्यों न हो एक दिन वो कानून के शिकंजे में फंस ही जाता है. ऐसा ही एक वाक्या सामने आया पूर्णिया में जहां तीन महीने के बाद पुलिस ने न केवल हत्याकांड का खुलासा किया बल्कि कंकाल बन चुके शव को भी बरामद किया.
अवैध संबंध के कारण दुकान मालिक ने अपने नौकर घनश्याम झा की तीन माह पहले ही हत्या कर शव को गायब कर दिया था. इस बीच हत्यारों ने पुलिस को बरगलाने का काफी प्रयास किया. एसपी निशांत तिवारी ने बताया कि घनश्याम साह जलालगढ़ में दिलीप चौधरी की दुकान में काम करता था.
इसी दौरान दिलीप चौधरी की पत्नी के साथ उनका अवैध संबंध बन गया. इसकी जानकारी मिलते ही व्यवसायी ने घनश्याम की हत्या कर शव को दफना दिया. इस बीच जब परिजन अपने बेटे की खोज करने लगे तो कभी गुवहाटी से तो कभी सिल्लीगुड़ी से फोन कर उसे बरगलाया जाता था लेकिन जलालगढ पुलिस के साथ पुलिस टीम ने जब गहराई से इसकी छानबीन की तो मामले से पर्दा उठ गया.
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आझ जलालगढ़ से घनश्याम साह का शव भी बरामद कर लिया जो नरकंकाल के रुप में था. एसपी ने बताया कि मामले में शीघ्र ही चार्जशीट दाखिल कर स्पीटी ट्रायल कराकर हत्यारों को सजा दिलाई जायेगी.