पटना : कन्‍हैया कुमार द्वारा की गई बदतमीजी के विरोध में एम्‍स के सीनियर रेजिडेंट डॉक्‍टर हड़ताल पर, FIR दर्ज

हड़ताल पर गए डॉक्‍टरों ने स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव पत्र भेजा है जिसमें सुरक्षा की मांग के साथ ही आरोपी पर कार्रवाई करने की अपील की है, डॉक्‍टर एम्‍स में बाउंसर रखने की मांग भी कर रहे हैं

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :पटना एम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है। इससे मेडीकल सेवाओं में बाधा आ रही है। एम्‍स के डॉक्‍टर जेएनयू के छात्र कन्‍हैया कुमार और अन्‍य के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। आरोप है कि AISF के अध्‍यक्ष्‍ा सुशील कुमार को देखने पहुंचे कन्‍हैया कुमार और अन्‍य लोगों ने डॉक्‍टर से बदतमीजी की और सुरक्षा गार्ड के साथ हाथापाई की।कहा जा रहा है कि कन्‍हैया कुमार की घटना के बाद से सभी डॉक्‍टर एम्‍स प्रशासन और कन्‍हैया के प्रति आक्रोशित थे। सीनियर डॉक्‍टरों की हड़ताल में जूनियर डॉक्‍टर भी सहयोग कर रहे हैं। इससे अस्‍पताल में मेडीकल सेवाएं बाधित हो रही हैं।हड़ताल पर गए डॉक्‍टरों ने स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव पत्र भेजा है जिसमें सुरक्षा की मांग के साथ ही आरोपी पर कार्रवाई करने की अपील की है। डॉक्‍टर एम्‍स में बाउंसर रखने की मांग भी कर रहे हैं।पटना एम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की इस हड़ताल में जूनियर डॉक्टर भी दे रहें है साथ। मेडिकल कार्य बाधित हो गया है। हालांकि अस्पताल प्रबधन डॉक्टरों को समझाने की कोशिश कर रहा है। मामला रविवार शाम का है जब कन्हैया कुमार ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन अध्यक्ष सुशील कुमार को देखने दल- बल के साथ अस्पताल पहुंचे। वहां कथित तौर पर उन्होंने ऑर्थोपेडिक डॉक्टर अश्विनी पांडे के साथ बदतमीजी की।इस दौरान गार्ड से भी हाथापाई हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.