पंजैहरा के सौड़ी के समीप तेंदूए की खाल के साथ 4 युवक दबोचे

खाल को बेचने की फिराक में आए थे आरोपी, पुलिस को थी गुप्त सूचना

पंजैहरा के सौड़ी के समीप तेंदूए की खाल के साथ 4 युवक दबोचे
– खाल को बेचने की फिराक में आए थे आरोपी, पुलिस को थी गुप्त सूचना
– 3 बिलासपुर और 1 हमीरपुर से संबंध रखता है आरोपी
न्यूज लाईव नाऊ : बीबीएन (धर्मपाल शर्मा): एसआईयू टीम ने पंजैहरा के समीप तेंदूए की खाल को बेचने की फिराक में आए 4 युवकों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के बैग से 6 फीट की खाल बरामद कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान पवन कुमार (38) पुत्र रोशन निवासी पथलयार, बड़सर, हमीरपुर, राकेश कुमार (30) पुत्र जोगिंद्र सिंह व श्याम लाल (35) पुत्र भगत राम निवासी गांव माकड़ी नैनादेवी, बिलासपुर, गुरमीत सिंह (24) पुत्र रामपाल निवासी गांव खाल, नैनादेवी, बिलासपुर के रूप में हुई है। एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछा रखा था। तभी करीबन सुबह 11.30 बजे पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा और बैग से 6 फीट की तेंदूए की खाल बरामद की।


एसपी बद्दी रानी बिंदू सचदेवा ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तेंदूए की खाल को बेचने की फिराक में थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.