नेतन्याहू और बेनी गांत्ज की इजरायल में बनी सरकार, पीएम मोदी ने दी बधाई।

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मेरे मित्र नेतन्याहू को इस्राइल में पांचवीं बार सरकार बनाने के लिए बधाई।’’

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी : रविवार को इजरायल में  बेंजामिन नेतन्याहू और बेनी गांत्ज की गठबंधन सरकार बन गई। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिब्रू और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में बधाई संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मेरे मित्र नेतन्याहू को इस्राइल में पांचवीं बार सरकार बनाने के लिए बधाई।’’ पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में आगे कहा, ‘‘मैं आपको और बेनी गांत्ज को शुभकामनाएं देता हूं। भारत-इस्राइल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अपकी सरकार के साथ मिलकर काम जारी रखेंगे। सरकार के गठन से इस्राइल के इतिहास के सबसे लंबे राजनीतिक गतिरोध का अंत हो गया है। यहां पिछले 500 से अधिक दिनों के लिए एक केयर टेकर सरकार काम कर रही थी। बता दें कि इस्राइल में एक के बाद एक लगातार तीन आम चुनाव हुए, लेकिन किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। नई सरकार में गठबंधन समझौते के मुताबिक 18 महीने तक नेतन्याहू प्रधानमंत्री रहेंगे जबकि, 18 महीने बाद बेनी गांत्ज प्रधानमंत्री बनेंगे।  वहीं, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को घोषणा की कि उनकी सरकार यहूदीवाद के इतिहास में एक नया गरिमापूर्ण अध्याय लिखेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी सरकार पश्चिमी तट पर इस्राइली संप्रभुता की प्रतिज्ञा के साथ शपथ लेगी। पश्चिमी तट पर इस्राइली संप्रभुता को लेकर बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “समय आ गया है कि जो इस्राइली जमीन पर हमारे अधिकारों में विश्वास करता है, वह मेरे नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो।” नेतन्याहू की सरकार की घोषणा के बाद इजरायल में लम्बे समय से सत्ता पर चल रही सत्ता की अनिश्चितता ख़त्म हो गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.