‘निर्भय’ मिसाइल होगी भारतीय सेना और नौसेना में शामिल ।
भारत करने जा रहा है निर्भय सबसोनिक क्रूज मिसाइल को भारतीय सेना और नौसेना में शामिल।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): भारत करने जा रहा है निर्भय सबसोनिक क्रूज मिसाइल को भारतीय सेना और नौसेना में शामिल। वहीं चीन के साथ मई की शुरुआत से जारी गतिरोध के बीच ड्रैगन की किसी भी हरकत का करारा जवाब देने के लिए भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर निर्भय मिसाइलों को पहले से ही तैनात किया हुआ है
निर्भय मिसाइल की मारक क्षमता 1,000 किलोमीटर है। यह मिसाइल जमीन से 100 मीटर से चार किमी के बीच उड़ान भरने में सक्षम है और उलझाने से पहले ही टारगेट का पता लगा लेती है। निर्भय मिसाइल सिर्फ जमीन से जमीन पर ही मार कर सकती है। इसका निर्माण रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने किया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद ने औपचारिक तौर पर निर्भय को सेना में शामिल करने की मंजूरी दे दी है। हालांकि सेना ने नई मिसाइल को तैनात करने की औपचारिकता की प्रतीक्षा नहीं की और चीन के खिलाफ एलएसी पर कुछ की तैनाती पहले ही कर दी है।
0.7 मैक की गति से यात्रा करने वाली इस मिसाइल में टेरेन हगिंग और सी-स्किमिंग दोनों की क्षमता है, जिसके कारण इसका पता नहीं लगाया जा सकता और दुश्मन इसका जवाब नहीं दे पाता। तिब्बत और झिंजियांग में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के पश्चिमी थिएटर कमांड ने 2,000 किमी रेंज और लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को तैनात किया हुआ है।जिससे पता चलता है की भारतीय सेना दुश्मनों को करार जवाब देनी की तैयारी में लगी है ।