नालागढ़ रेडक्रॉस मेले में पुलिस व प्रशासन की नाक तले सरेआम खेला जा रहा था जूआ
मेले की आड़ में कई दिनों से हो रही थी लूट, दशहरे पर लूटा गया लोगों की जेब से मोटा पैसा
नालागढ़ रेडक्रॉस मेले में पुलिस व प्रशासन की नाक तले सरेआम खेला जा रहा था जूआ
– मेले की आड़ में कई दिनों से हो रही थी लूट, दशहरे पर लूटा गया लोगों की जेब से मोटा पैसा
– प्रशासन मौके पर पुलिस मौके पर लेकिन मीडिया टीम के स्टिंग के बाद बंद हुआ तामझाम
– टीम ने जिलाधीश सोलन को भेजा वीडियो, डीसी ने दिए जांच के आदेश
न्यूज लाईव नाऊ : बीबीएन (ओम शर्मा/राकेश ठाकुर): नालागढ़ में आयोजित जिला स्तरीय रेडक्रास मेले में प्रशासन और पुलिस की नाक तले पिछले कई दिनों से लोग लूटे जा रहे थे। मेले में सरेआम एक किनारे टैंट के नीचे स्पिनर गैंबलिंग चल रही थी। मीडिया टीम को जब मेले के अंदर चल रही जूए की गेम की जानकारी मिली तो मीडिया टीम ने एक स्टिंग आप्रेशन किया। एक तरफ जहां प्रशासन और पुलिस पंजाबी गायक कुलविंद्र बिल्ला के गीतों में मस्त थे वहीं दूसरी ओर मेले में आने वाले लोगों को लूटा जा रहा था। मीडिया टीम ने जब स्टिंग शुरू किया तो 12 मिन्ट में लगभग 10 हजार की गेम खेली जा चुकी थी। मेले मेें टैंट के नीचे एक टेबल पर एक नंबरिंग स्पिनर रखा था और एक फ्लैक्स बिछाया गया था जिस पर 1 से 8 तक नंबर अंकित थे। फ्लैक्स पर छपे नंबरों पर पैसे लगाए जा रहे थे और स्पिनर पर नंबर आने पर पैसों को डब्ल करने (100 का 200 और 500 का 1000) का लालच देकर लोगों को लूटा जा रहा था। सूत्रों से पता चला है कि मेले के अंदर यह अवैध लूट का धंधा कई दिनों से चल रहा था। दशहरे के दिन तो यहां पर स्पिनर गेम, सिपी गेम और अन्य प्रकार की जूआ गेमों की आड़ में लाखों रूपया लूटा गया।
हैरानी तो इस बात की है कि पूरा प्रशासिनक अमला मेले में थे जहां यह जूए की गेम चल रही थी वहां से पुलिस वाले आ जा रहे थे। सब कुछ पुलिस की नजरों के सामने हो रहा था लेकिन कोई रोकने वाला नहीं था। कुछ समय बाद मौके पर मौजूद गैमलिंग टीम के लोगों को वीडियो बनाने का शक हो गया
और उन्होंने सारा तामझाम मौके से समेट लिया। आयोजकों से जब मौके पर पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्होंने स्वीकृति ले रखी है लेकिन प्रशासन द्वारा दी गई स्वीकृति में किसी भी प्रकार की गेम का कोई विवरण नहीं था।
मीडिया टीम से मोबाईल छीनने की भी कोशिश की गई और उन्हें काफी देकर तक गैमलिंग टीम ने घेरे रखा। मौके पर जब मीडिया टीम ने इसकी अवैध धंधे की जानकारी एसडीएम और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को दी तो हड़बड़ाहट में मामला पुलिस द्वारा देखने की बात कही गई। जब कोई मौके पर एक्शन नहीं हुआ तो वीडियो जिलाधीश सोलन विनोद कुमार भेजा गया। जिस पर जिलाधीश ने तुरंत नालागढ़ पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए। जिलाधीश सोलन विनोद कुमार ने वीडियो देखने के बाद कहा कि मामले की जांच के आदेश पुलिस को दे दिए गए हैं।