धवन ने ट्वीट की जवानों की फोटो, दिखाया- टीम क्या होती है

गॉल टेस्ट में धमाकेदार पारी की बदौलत मैन ऑफ द मैच रहे शिखर धवन रविवार को अपने फैंस के बीच सुर्खियों में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने ट्विटर पर दिल को छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है. साथ ही ट्वीट के जरिए उन्होंने टीम भावना को सबसे ऊपर बताया है.

तस्वीर में दो जवान दिख रहे हैं. इस दौरान एक नमाज पढ़ रहा है, जबकि दूसरा चौकन्ना है. दोनों के बीच के तालमेल पर शिखर ने ट्वीट कर लिखा है- भारतीय होने पर गर्व है. एक-दूसरे के प्रति प्यार और उसका ख्याल रखना धर्म से पहले है. तभी तो इसे हम टीम कहते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.