दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी दविंदर सिंह को बर्खास्त करने की पुलिस ने की सिफारिश।

पुलिस ने 2018 में स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू कश्मीर राज्य द्वारा सिंह को दिए गए वीरता पदक को वापस लेने की भी सिफारिश की है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :    दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी दविंदर सिंह के मामले में पुलिस कड़े कदम उठाने की तैयारी में है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार किए गए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दविंदर सिंह को बर्खास्त करने और यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने की सिफारिश की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 2018 में स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू कश्मीर राज्य द्वारा सिंह को दिए गए वीरता पदक को वापस लेने की भी सिफारिश की है। उन्होंने जोर दिया कि पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी क्योंकि हम ऐसे लोगों को आश्रय या सुरक्षा देने में विश्वास नहीं करते हैं जिनकी बल, राष्ट्र और अपने लोगों के प्रति कोई निष्ठा नहीं है। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने शनिवार को सिंह को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के मीर बाजार में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों नवीद बाबा और अल्ताफ के साथ गिरफ्तार किया था। इसके अलावा एक अज्ञात वकील भी था जो आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहा था। वहीं, खुफिया सूत्रों के अनुसार पिछले दस सालों के दौरान दविंदर सिंह की तैनाती और उस दौरान घटी आतंकी घटनाओं की पड़ताल की जाएगी। संसद भवन पर आतंकी हमले के साजिशकर्ता आतंकवादी अफजल गुरू ने 2013 में अपने एक पत्र में दावा किया था कि उसे दविंदर सिंह ने पकड़ लियाथा और उसे संसद भवन पर हमले की साजिश रचने के लिए दिल्ली जाने को कहा था। तब इस बात को बेबुनियाद माना गया था लेकिन अब इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी। इस जांच के पीछे यह देखना है कि पुलिस महकमे में उसका कोई और साथी तो नहीं है। दूसरे, उसके अन्य संपर्को को तलाश करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.