देखिए ये है 1.2 टन का भैंसा ‘भीम’, कीमत है 10 करोड़ !

मुर्रा नस्ल के इस भैंसे के वजन 1200 किलो के करीब बताया जा रहा है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : राजस्थान में हर साल आयोजित किए जाने वाले पुष्कर मेले में इस बार ‘भीम’ नाम का 10 करोड़ रुपए वाला भैंसा पेश किया गया। मुर्रा नस्ल के इस भैंसे के वजन 1200 किलो के करीब बताया जा रहा है। इस भैंसे की उंचाई 6 फीट और लम्बाई करीब 14 फीट है।

भैंसे भीमा के मालिक जवाहरलाल जांगिड़ ने बताया कि इसे हर महीने 1 लाख रुपए की तक की खुराक दी जाती है। यह भैंसा केवल 5 साल की उम्र में ही हम उम्र अन्य भैंसों से यह कद-काठी में काफी बड़ा हो गया है।भीमा के मालिक ने बताया कि उसे हर दिन में एक किलो घी, आधा किलो मक्खन, 200 ग्राम शहद, 25 लीटर दूध और एक किलो काजू-बादाम खिलाया जाता है। वहीं इस भैंसे की 1 किलो सरसों के तेल से रोजाना उसकी मालिश भी की जाती है।4 लोगों की देखरेख में पल रहे भीमा ने राजस्थान के उदयपुर जिले में आयोजित हुई एग्रो टेक किसान मेले में भीम ने सबसे ताकतवर भैंसा होने का खिताब भी जीता था। गौरतलब है कि भीम के पहले सुल्तान और युवराज नाम के भैंसे चर्चा में आए थे। जिनकी कीमत भी करोड़ों में आंकी गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.