दुनिया के सबसे धनी अमेजन के संस्थापक जेफ ने की तलाक की घोषणा, 25 साल बाद होंगे अलग

दुनिया के सबसे धनी आदमी और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अपनी पत्नी ने तलाक लेना चाहते हैं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धनी आदमी और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अपनी पत्नी ने तलाक लेना चाहते हैं। बुधवार को ट्विटर पर उन्होंने इसकी घोषणा की। उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस लंबे समय से अलग रह रही हैं।

ट्विटर हैंडल के जरिए जेफ (54) और मैकेंजी (48) ने जारी संयुक्त बयान में बताया, ‘हम अपने 25 साल के अतुलनीय साथ के लिए खुद को भाग्यशाली समझते हैं। हालांकि अब स्तर अलग होगा, लेकिन हम परिवार और दोस्त के रूप में एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे।’ बता दें कि मैकेंजी पहले अमेजन के कर्मचारियों में से एक थीं।

जेफ बेजोस की पत्नी मैकेंजी एक उपन्‍यासकार हैं और उन्‍होंने ‘दि टेस्टिंग ऑफ लूथर अलब्राइट एवं ट्रैप्‍स’ सहित कई किताबें लिखी हैं। मैकेंजी सैन फ्रांसिस्को में पली-बढ़ी हैं। प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के दौरान मैकेंजी पहली बार जेफ से मिली थीं। जेफ और मैकेंजी के चार बच्चे हैं।

वर्तमान में बेजोस के पास 160 अरब डॉलर (करीब 11 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति है। वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। इक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर नंबर वन बनी अमेजन

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.