– इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO स्टीव बॉमर का नंबर है, वो 26वें पायदान पर हैं। बॉमर की नेटवर्थ 27.5 अरब डॉलर यानी करीब 1.73 लाख करोड़ रुपए है।
– बता दें कि 29 मार्च को मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 26वें नंबर पर थे। तब उनकी नेटवर्थ 27.4 अरब डॉलर यानी करीब 1.73 लाख करोड़ रुपए थी।
– एक हफ्ते में RIL के स्टॉक में करीब 7 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। इस दौरान कंपनी की मार्केट कैप 27,701 करोड़ रुपए बढ़कर 4.46 लाख करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गई। तीसरे क्वार्टर तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में प्रमोटर्स और प्रमोटर्स ग्रुप की हिस्सेदारी 46.48 फीसदी है।
– Jio की फ्री डाटा सर्विसेज 31 मार्च को खत्म होनी थीं, लेकिन कंपनी ने कुछ शर्तों के साथ तीन महीनों के फ्री सर्विस अभी तक जारी रखीं।
-एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसका असर रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स पर दिख रहा है। इसका फायदा मुकेश अंबानी को भी मिला है। अंबानी की RIL में बड़ी हिस्सेदारी है।