(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): व्हाट्सएप (Whatsapp), इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook) सर्विस डाउन हो गई है। यूजर्स को उसे चलाने में काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। इसके अलावा यूजर्स को ट्विटर पर पोस्ट डालने में भी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। सर्विस डाउन होने के बाद ट्विटर पर #whatsappdown टॉप ट्रेंड करने लगा। फोटो-मैसेजिंग ऐप इस्टाग्राम पर यूजर्स कोई नया पोस्ट नहीं देख पा रहे है। Instagram खोलने पर ”इस साइट तक नहीं पहुंचा जा सकता” यह लिखा आ रहा है। इससे पहले इसी साल 19 मार्च को भी व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की सर्विस करीब 40 मिनट के लिए डाउन हुई थी। फेसबुक ने सर्वर के डाउन होने के संबंध में आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि कुछ लोगों को Facebook ऐप एक्सेस करने में समस्या हो रही है। हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं, और किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।
WhatsApp ने भी इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि हमें पता है कि इस समय कुछ लोगों को WhatsApp में समस्या आ रही है। हम चीजों को वापस सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द यहां एक अपडेट भेजेंगे।