(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): रामपुर। पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में रामपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत किंन्नू के पिथ्वी गांव से संबंध रखने वाले 28व र्षीय युवा वीर जवान पवन जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक हैं! शहीद जवान की पहचान पवन दंगल (28) निवासी ग्राम पंचायत किंन्नू के पिथ्वी गांव रामपुर के तौर पर हुई है। पवन कुमार के होने की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल तक जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पिथवी लाया जाएगा।
पवन कुमार दो भाई बहन थे और बहन की शादी हो चुकी है। जानकारी देते हुए शहीद जवान पवन कुमार के चाचा राकेश ने बताया कि सीओ ने फोन कर उन्हें इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कल 10 बजे तक पार्थिव शरीर को बाय एयर के माध्यम से चंडीगढ़ लाया जाएगा, वहां से उसके आगे लाने की व्यवस्था की जाएगी, जिसको लेकर वे पैतृक गांव पिथवी पहुंचेंगे। उसी के बाद आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पवन की प्रारंभिक शिक्षा आईटीबीपी सराहन से ही हुई थी। प्लस टू के बाद वे ऊना में आर्मी की एकेडमी में चले गए थे।
माँ भारती के वीर अमर सपूत पवन दंगल जी के इस सर्वोच्च बलिदान को यह देश कभी नहीं भूलेगा..हमनें एक युवा बहादुर जवान को खोया हैं, समस्त देश एवं क्षेत्र वासियों को उनकी शहादत पर गर्व हैं,उनके प्रति हम सब अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।ईश्वर शहीद हुए वीर जवान की पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवारजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने का संबल दें.शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं!
ॐ शांति!
जय हिंद.. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳