दिल्ली: वोटिंग से पहले लेडी सब इंस्पेक्टर की हत्या, दुष्कर्म मामले की कर रही थी जांच

पुलिस उसकी तलाश में ही थी कि शनिवार सुबह सोनीपत में उसका शव गाड़ी में मिला।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार देर रात महिला सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दीपांशु नाम के बैचमेट पीएसआई पर महिला पुलिसकर्मी की हत्या का आरोप था। पुलिस उसकी तलाश में ही थी कि शनिवार सुबह सोनीपत में उसका शव गाड़ी में मिला। शुरूआती जांच में माना जा रहा है कि दीपांशु ने उसी पिस्टल से खुदकुशी की, जिससे रात में उसने महिला पुलिसकर्मी को मार डाला। महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत और दीपांशु ने 2018 में दिल्ली पुलिस ज्वॉइन की थी। प्रीति अहलावत पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में तैनात थीं। शुक्रवार रात करीब 9 बजेे वह ड्यूटी खत्म कर मेट्रो से पूर्वी रोहिणी पहुंचीं और यहां से पैदल ही अपने घर की ओर निकलीं। स्टेशन से 50 मीटर ही आगे बढ़ी होंगी, तभी उन पर गोलियां चला दी गईं। उन पर तीन राउंड फायर किए गए। प्रीति को दो गोली (एक सिर में) लगी, जबकि एक बगल से जा रही कार के पिछले शीशे में जा लगी। प्रीति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हमलावर मौके से भाग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखे तो एक युवक उसमें नजर आया। वह अकेला और पैदल था। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में ही थी कि सुबह होते-होते सारा सीन बदल गया। सोनीपत जिले के गन्नौर इलाके में गाड़ी से शव मिला। इसकी पहचान दिल्ली पुलिस के पीएसआई दीपांशु के रूप में हुई। शुरूआती जांच में माना जा रहा है कि दीपांशु ने पहले सब इंस्पेक्टर प्रीति की हत्या की, इसके बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.