दिल्ली-यूपी सहित 5 राज्य तेल की कीमते समान रखने के लिए एक समान टैक्स के लिए राजी।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें कैसे एक समान रखी जाएं, इसके लिए एक जॉइंट सब-कमिटी का गठन किया गया है। यह सब-कमिटी इस पर अपनी सिफारिश देगी कि डीजल-पेट्रोल की एक समान दरों को कैसे लागू किया जाए।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और केंद्रशासित चंडीगढ़ डीजल-पेट्रोल पर एक समान टैक्स लगाने को राजी हो गए हैं। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की अध्यक्षता में मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। बैठक में पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, दिल्ली के वित्त मंत्री व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और यूपी, हिमाचल व चंडीगढ़ के अधिकारी शामिल थे। पेट्रोल और डीजल की कीमतें कैसे एक समान रखी जाएं, इसके लिए एक जॉइंट सब-कमिटी का गठन किया गया है। यह सब-कमिटी इस पर अपनी सिफारिश देगी कि डीजल-पेट्रोल की एक समान दरों को कैसे लागू किया जाए। यह बैठक केंद्र सरकार की ‘एक देश एक टैक्स’ योजना का हिस्सा थी। इसके अलावा ये राज्य शराब और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन, ट्रांसपोर्ट परमिट को भी एक समान टैक्स के दायरे में लाने को सहमत हैं। कैप्टन अभिमन्यु और सिसोदिया ने कहा कि बैठक में शामिल सभी राज्य इस पर सहमत हैं कि इन राज्यों में एक तरह की एक्साइज पॉलिसी लागू हो। सिसोदिया ने कहा, ‘इससे सरकार का राजस्व बढ़ेगा और कालाबाजारी पर रोक लगेगी।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.