दिल्ली में ‘टाउन हॉल’ कार्यक्रम में आज जनता के सवालों का साधा जवाब देंगे पीएम मोदी

121452-narendra-modi700

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटोर स्टेडियम में टाउन हॉल कार्यक्रम में लोगों के सवालों का जवाब देंगे। इस कार्यक्रम में हिस्सा के लिए चुनिंदा 2000 लोगों को बुलाया गया है। टाउन हॉल कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे शुरु हो गया है। शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच पीएम मोदी का सेशन होगा। लेकिन कार्यक्रम दिनभर चलेगा जिसमें कई वरिष्ठ मंत्री लोगों के साथ संवाद सेशन में शामिल होंगे।

‘टाउन हॉल’ कार्यक्रम यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा जिससे पहले MyGov के ध्येय वाक्य ‘डू, डिस्कस एंड डिस्सेमिनेट’ पर विभिन्न पैनल परिचर्चा होगी और फिर उसके बाद प्रधानमंत्री का पहला टाउनहॉल संबोधन होगा। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे। पीएम मोदी के सेशन से ठीक पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली का सेशन होगा। प्रधानमंत्री की वेबसाइट से मोबाइल यूजर को जोड़ने में समर्थ एक नया एप्प भी इस विशाल कार्यक्रम में जारी किया जाएगा जिसका आयोजन सरकार का नागरिक सहभागी मंच ‘MyGov’ उसकी दूसरी वषर्गांठ पर कर रहा है। पीएम मोदी ने MyGov.in पोर्टल 2014 में लॉन्च किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.