दिल्ली पुलिस ने संदीप कुमार अश्लील सीडी मामले की जांच शुरू की

124252-sandeep

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आम आदमी पार्टी के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार के सीडी प्रकरण की जांच शुरू कर दी। कल सामने आयी सीडी में कुमार एक महिला के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक दशा में दिख रहे हैं ।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार पुलिस आयुक्त आलोक कुमार के आदेश पर इस मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गयी। उससे महज कुछ घंटे पहले दिल्ली भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल कुमार से मिला था और उसने बर्खास्त आप मंत्री, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी एवं उन पर महिलाओं के खिलाफ अपने पद का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया।

भाजपा सांसद परवेश वर्मा, मानजिंदर सिंह सिरसा और अन्य पार्टी नेताओं ने संदीप को बचाने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.