दिल्ली के सभी मार्केट 23 जनवरी को रहेंगे बंद

23 जनवरी को आपका शॉपिंग का प्लान बिगड़ सकता है, क्योंकि इस दिन सीलिंग विरोध में व्यापारी संगठनों ने व्यापर बंद करने की घोषणा की है

(न्यूज़ लाइव नाऊ) : दिल्ली के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सरकार द्वारा की जा रही सीलिंग के विरोध में व्यापारियों ने  23 जनवरी को दिल्ली भर में व्यापार बंद करने की घोषणा की है।



कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का कहना है कि शीर्ष न्यायालय की आदेश की आड़ में दिल्ली के  व्यापारियों को  उनके अधिकारों से किया रहा है। दिल्ली के  व्यापारियों  कहना है सीलिंग की कार्यवाही में दिल्ली नगर निगम कानून 1957 के मूलभूत प्रावधानों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। कैट द्वारा आयोजित मीटिंग में  जिसमे 400 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों के नेता मौजूद रहे, बंद का यह निर्णय लिया गया है।
\


Leave A Reply

Your email address will not be published.