दिल्ली एयरपोर्ट पर ड्राइवरों ने लगाई बसों की रेस, टक्कर से कई यात्री घायल।

बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी दो एयरलाइंस की बसें आपस में रेस लगाते हुए टकरा गईं। मामले में कई यात्री घायल हो गए हैं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : दिल्ली की सड़कों पर अब तक बसों की तेज रफ्तार और हादसों की खबरें हमने हमेशा ही सुनी हैं लेकिन अब आईजीआई एयरपोर्ट पर भी कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी दो एयरलाइंस की बसें आपस में रेस लगाते हुए टकरा गईं। मामले में कई यात्री घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर एयरपोर्ट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार शाम 4 बजे टर्मिनल 2 के पास हुई। इस दौरान दो एयरलाइंस की बसें एयरपोर्ट पहुंचे विमानों से या‌त्रियों को लेकर टर्मिनल तक जा रही थीं और दोनों ने आपस में रेस लगानी शुरू कर दी। जब यात्रियों ने ऐसा करने से मना किया तो ड्राइवरों ने गाड़ी को और भगाना शुरू कर दिया। बाद में यह दोनों बसें टकरा गईं। हादसे में दो यात्रियों की आंख पर और एक के चेहरे पर चोट लगी है जिनका उपचार किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि पहले तो पुलिस को जानकारी देने से भी बचा जा रहा था। लेकिन बाद में जब यात्रियों ने दबाव डाला तो पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस अब जांचकर रही है कि दोनों ही ड्राइवरों के पास वैध कमर्शियल लाइसेंस था कि नहीं और किसी ने नशा तो नहीं कर रखा था। लोगों ने बताया कि दोनों ही ड्राइवर एयरपोर्ट पर बस चलाने वाले नहीं लग रहे थे। पुलिस को शक है कि हैल्पर यह बस चला रहे थे। मामले की अभी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ही ड्राइवरों ने बस को तय रूट से अलग भी दौड़ाया था। बसों को उनके तय रूअ पर चलाया जाता है क्योंकि एयर साइड में पार्किंग बे के अलावा भी विमान खड़े रहते हैं। ऐसे में यदि कोई भी बस विमान से टकरा जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल दोनों ड्राइवरों पर क्या कार्रवाई की गई है इसकी जानकारी नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.