दिल्ली एनसीआर इलाके में घंटे भर के अन्दर रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता वाले दो भूकंप आए।
एक घंटे में रोहतक मे दो बार भूंकप के झटके महसूस किए गए। पहले भूकंप 9 बजकर 8 मिनट पर आया, इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी : एक तरफ दिल्ली कोरोना से परेशान हैं वहीं दूसरी ओर यहाँ लगातार भूकम्प भी आ रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक हरियाणा का रोहतक भूकंप का केंद्र था। एक घंटे में रोहतक मे दो बार भूंकप के झटके महसूस किए गए। पहले भूकंप 9 बजकर 8 मिनट पर आया, इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई। जबकि इसकी गहराई पांच किलोमीटर दर्ज की गई। दूसरा भूकंप उसी जगह कम तीव्रता 2.9 रिक्टर का था। अबतक भूकंप से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। रोहतक, दिल्ली से 60 किलोमीटर की दूरी पर है। 12 अप्रैल से अबतक दिल्ली में कम तीव्रता के चार और भूकंप आ चुके हैं। मई महीनेे में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 15 मई को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। गाजियाबाद, नोएडा, सोनीपत और एनसीआर के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। 15 मई को सुबह करीब 11.28 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.2 मापी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र उत्तर-पश्चिमी दिल्ली था और इसकी गहराई 13 किलोमीटर नीचे थी। इस भूकंप का केंद्र दिल्ली का पीतमपुरा था। 15 मई से पहले 3.4 तीव्रता का भूंकप 10 मई को आया था। वहीं 13 अप्रैल को 3.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। जबकि 14 अप्रैल को भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई थी। भूकम्पों की तीव्रता ज्यादा नहीं होने से कोई खास नुक्सान नहीं हुआ है।