दिली में RAW और सेना के मुख्यालय को उड़ाने की साजिश रच रहे आतंकी।
खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है व दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : कुछ आतंकी संगठन दिल्ली में बड़े हमले की फिराक में हैं। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा (JuD) और लश्कर-ए-तोएबा (LeT) ने दिल्ली स्थित RAW ((रिसर्च एंड एनालिसिस विंग)) और भारतीय सेना के मुख्यालय में हमला करने की योजना बनाई है। JuD और LeT आतंकी समूहों का नेतृत्व मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद कर रहा है। हाल ही में प्राप्त किए गए खुफिया इनपुट के अनुसार लश्कर और JuD के उग्रवादी विंग ने अक्टूबर-2019 के अंत में RAW और भारतीय सेना के खिलाफ हमले करने की योजना बनाई है। खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है व दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों का दावा है कि जमात-उद-तावा (JuD) और लश्कर-ए-तोएबा (LeT) के आतंकवादी पुलिस कर्मियों के आवासीय क्षेत्रों के साथ-साथ पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कार्यालयों को भी निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। गौरतलब है कि JuD और LeT इन दोनों आतंकी समूहों का नेतृत्व हाफिज सईद कर रहा है। जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र (UN) और यूरोपीय संघ द्वारा वैश्विक आतंकवादी के घोषित किया जा चुका है। आतंकी हाफिज सईद ही 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के पीछे का मास्टरमाइंड था।