(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। पीड़िता ने कोर्ट से मांग की है कि वे सीबीआई को पूरक आरोप पत्र दाखिल करने का आदेश दे। उल्लेखनीय है कि दाती महाराज पर उसकी शिष्या ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साकेत कोर्ट में आईपीसी की धारा 376, 377 के तहत चार्जशीट फाइल की थी। पीड़िता का आरोप है कि आश्रम में न सिर्फ दाती महाराज, बल्कि उसके अन्य सेवकों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया था। दाती महाराज के खिलाफ 7 जून 2018 को शिकायत दी गई थी। 11 जून 2018 को मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में दाती महाराज को मार्च 2019 में दिल्ली की साकेत कोर्ट से जमानत मिल गई थी। कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा था कि दाती को दिल्ली से बाहर जाने के लिए उसकी इजाजत लेनी होगी। साथ ही, अधिकारियों के बुलावे पर उसे हर बार मौजूद रहना होगा।