(न्यूज़ लाइव नाउ):अमेरिकी नौसेना का विध्वंसक पोत दक्षिण चीन सागर में चीन द्वारा बनाए गए कृत्रिम द्वीप के समीप तक पहुंच गया। युद्धपोत के विवादित द्वीप के 12 नौटिकल मील के दायरे तक पहुंचने से बीजिंग नाराज हो सकता है। अमेरिकी नौसेना का शुक्रवार का अभियान रणनीतिक जल क्षेत्र में चीन के नौवहन की आजादी सीमित करने के प्रयास के मुकाबले के तौर पर देखा जा सकता है।
अपना नाम जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा कि युद्धपोत यूएसएस मस्टिन विवादित द्वीप के करीब तक पहुंचा और कौशल का प्रदर्शन किया। इस क्षेत्र में चीन का पड़ोसी मुल्कों के साथ विवाद चल रहा है।
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत के कृत्रिम द्वीप के पास तक पहुंचने के बारे में चीन के विदेश मंत्रालय या रक्षा मंत्रालय ने कोई टिप्पणी नहीं की है। पूर्व में बीजिंग इस तरह के कदम पर तीव्र प्रतिक्रिया जाहिर कर चुका है। उसने ऐसे कदम को भड़काने वाला कहा था।