(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) अहमदाबाद— विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़यि ने मंगलवार से यहां अपने पूर्व घोषित आमरण अनशन शुरू करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर खुला और जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने श्री मोदी पर करोड़ों हिंदुओं से वादा-खिलाफी और पहले की सरकार में विरोध वाले सभी मुद्दों पर यू-टर्न लेने (रुख बदलने) का आरोप लगाया। बेहद कड़े और तल्ख तेवर वाले भाषण के दौरान अयोध्या आंदोलन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ‘हिंदुओं की लाशों’ पर सत्ता में आई है। श्री तोगडि़या ने राम मंदिर के लिए कानून, गोरक्षा कानून समेत अन्य मुद्दों को लेकर साधु संतों के साथ अपने अनशन की शुरुआत के बाद अपने संबोधन में कहा कि वह उन मांगों पर अड़े रहे जिनका वादा कर भाजपा सत्ता तक पहुंची है। उन्हें राम मंदिर की मांग अथवा विहिप छोड़ने को कहा गया था। वह सिर कटा सकते हैं पर हिंदुओं से गद्दारी नहीं कर सकते